योगी सरकार की राह पर चलते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून का मसौदा तैयार कर लिया है. इसे अगले विधानसभा सत्र में पटल पर रखा जाएगा. शिवराज सरकार ने जो मसौदा तैयार किया है, उसके मुताबिक बहला-फुसलाकर या जबरन धर्मांतरण कराने या शादी करने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. धर्मांतरण कराने वाले धर्म गुरु, काजी, पादरी व अन्य भी पांच साल के लिए जेल जाएंगे.