सचिन तेंडुलकर, सुनील गावस्कर और अजीत वाडेकर जैसे खिलाड़ियों का मैदान और मुंबई में क्रिकेट की नर्सरी यानि आज़ाद मैदान में क्रिकेट पिचें शायद अब खिलाड़ियों के लिए ना बचें। मेट्रो फेज 3 के लिए एमएमआरडीए ने आज़ाद मैदान की 22 में से 15 पिचें पांच साल के लिए वापस मांगी हैं।