ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वैसे तो कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई. सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने NDTV से बातचीत में कहा कि वह भाई के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. इस्माइल ने यह भी कहा कि IPL आने के बाद से बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदली है.