राजस्थान के अलवर जिले में कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं के गौ तस्करी की शिकायत पर पुलिस ने एक मुस्लिम परिवार की गायों को छीनकर गौशाला को सौंप दिया है. अब गाएं गौशाला में गई और उधर बछड़े वहीं रह गए. अब मां से दूर बछड़े दूध पीने को तरस रहे हैं. वहीं गायों के मालिक सुब्बा खान का कहना है कि वो सालों से दूध बेच कर अपना घर चलाते हैं.