राजस्थान के अलवर में पुलिस ने मुस्लिम परिवार की गायों को छीनकर गौशाला को सौंपा

  • 2:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2017
राजस्थान के अलवर जिले में कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं के गौ तस्करी की शिकायत पर पुलिस ने एक मुस्लिम परिवार की गायों को छीनकर गौशाला को सौंप दिया है. अब गाएं गौशाला में गई और उधर बछड़े वहीं रह गए. अब मां से दूर बछड़े दूध पीने को तरस रहे हैं. वहीं गायों के मालिक सुब्बा खान का कहना है कि वो सालों से दूध बेच कर अपना घर चलाते हैं.

संबंधित वीडियो