Rajasthan Panther Video: अलवर के खदाना मोहल्ले में पैंथर की दहशत का मामला सामने आया है, जहां एक पैंथर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह भागते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, अलवर स्थित आरआर कॉलेज में पिछले 30 दिनों से पैंथर की गतिविधियां लगातार बनी हुई हैं, जिसके कारण कॉलेज प्रशासन और वन विभाग ने छात्रों को जंगल की ओर जाने से मना करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। हाल ही में पैंथर स्टाफ रूम के पास भी पहुंच गया, जिससे इलाके में और ज्यादा डर फैल गया है।