Rajasthan News: अलवर के दिल्ली रोड पर हनुमान सर्किल के पास हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. सड़क से गुजरते वक्त एक डंपर ट्रक अचानक पूरी तरह से जमीन में धंस गया. ट्रक को सड़क के अंदर समाते देख चालक ने तत्परता दिखाते हुए खुद को बचा लिया. हादसे के बाद सड़क के नीचे एक गहरा गड्ढा बन गया है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घटना अचानक हुई. तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर बैरिकेडिंग की और मार्ग को बंद कर दिया.