वैक्सीन को लेकर अफवाहें, केंद्र सरकार ने लॉन्च किया कैंपेन

  • 3:36
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2021
कोरोना वैक्सीन के प्रति हिचक, भ्रम और दुष्प्रचार को दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंपेन लॉन्च किया है. कैंपेन के तहत संदेश देने के लिए पोस्टर तैयार किए गए हैं. केंद्र सरकार खुद भी प्रचार अभियान चलाएगी और राज्यों से भी प्रचार अभियान चलाने को कहेगी. कैंपेन लॉन्च करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमारी एक वैक्सीन को ब्राजील, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में इस्तेमाल किया जा रहा है. दुनिया के बहुत से देश हमसे वैक्सीन मांग रहे हैं और हम से कह रहे हैं कि आप वैक्सीन एक्सपोर्ट कीजिए. बड़े-बड़े डॉक्टर और एक्सपर्ट ने पहले दिन खुद सामने आकर वैक्सीन लगवाई और उनको कोई समस्या नहीं हुई. इससे पूरे देश को संदेश जाता है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

संबंधित वीडियो