प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में खुद सबसे पहले टीका लगवाकर इस अभियान को हरी झंडी दी. माना जा रहा है इस चरण में करीब 27 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिसमें से लगभग 10 करोड़ लोग प्रधानमत्री की तरह 60 से ऊपर हैं. पीएम मोदी सोमवार को सुबह-सुबह दिल्ली के एम्स पहुंचे. उन्होंने ऐसे समय का चुनाव किया जब दिल्ली की सड़कें एकदम सुनसान थी. उन्होंने एम्स तक का कुछ सफर ऑटो से तय किया. पीएमओ कार्यालय की तरफ प्रधानमंत्री का वीडियो जारी किया गया है. जिसमें वो ऑटो से जाते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वो मास्क के साथ असम का गमछा लिए हुए हैं. यह गमछा असम की महिलाओं की तरफ से आशीर्वाद का प्रतीक है. पीएम मोदी इसे कई मौके पर अपने साथ लिए नजर आए हैं. आपको बता दें कि, एम्स के नर्सों को पहले से पता नहीं था कि उन्हें आज पीएम मोदी को वैक्सीन लगाना है. जब नर्सों को पता चला कि आज उन्हें पीएम को वैक्सीन लगाना है तो वहां का वातावरण काफी शांत हो गया. इसके बाद पीएम ने माहौल को हल्का बनाने के लिए नर्सों से बातचीत की और उनसे वैक्सीन लगवाई. पीएमओ सूत्रों के मुताबिक एम्स की रोसम्मा अनिल और पी निवेदा ने पीएम मोदी को वैक्सीन लगाई.