कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने को लेकर दुविधा और संकोच अब भी बना हुआ है. इस बीच, पंजाब सरकार ने एक नया आदेश जारी किया कि जिसके तहत कोरोना का टीका नहीं लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का शिकार होने पर आर्थिक मदद नहीं दी जाएगी. साथ ही संक्रमित होने की दशा में आइसोलेशन या क्वॉरंटीन के लिए छुट्टी भी नहीं मिलेगी.