कोरोना के टीके में तेज़ी लाने के मकसद से अब दफ्तरों में ही टीका देने की शुरुआत हो चुकी है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 7 अप्रैल को सभी राज्यों को और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिए थे कि अगर सरकारी या निजी दफ्तर में 100 लोग टीका लेने वाले हों तो टीकाकरण वहीं किया जाए. तो दफ्तर में चल रहे टीकाकरण को लेकर हमारे संवादाता परिमल कुमार ने ज़ाएजा लिया दिल्ली के यूसुफ सराय के इंडियन ऑयल के दफ्तर का जहां कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है.