कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब इससे छुटकारा पाने के लिए लोगों ने पूजा-पाठ का सहारा लेना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में कोरोना माता की पूजा शुरू हो गई है. शुक्रवार को तीन राज्यों के तीन शहरों से कोरोना माता की पूजा की तस्वीरें सामने आईं. यूपी के कुशीनगर, बिहार के बक्सर, असम के गुवाहाटी में पूजा की ये तस्वीरें हैं. लोगों ने पूजा के नियम भी बना लिए हैं. बक्सर में लड्डू, अड़हुल फूल के साथ गुड़ और तिल से पूजा की जा रही है. कुशीनगर में पूजा के जो नियम बनाए गए हैं उसके मुताबिक पूजा सिर्फ़ सोमवार और शुक्रवार को खाली खेत में होगी, पूजा में कोरोना माता को 9 लड्डू, 9 लौंग, फूल, माला और सिंदूर चढ़ाया जाएगा.