दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ को आज सुबह 4 बजे खाली करा लिया गया. यहां से 2361 लोग निकाले गए जबकि मरकज़ के लोग सिर्फ 1000 लोगों के ही वहां होने का दावा कर रहे थे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक यहां से निकाले गए लोगों में से 617 को अस्पताल भेजा गया जबकि बाक़ी लोगों को दूसरी जगहों पर क्वारेंटीन रहने को कहा गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की है.