महाभारत के विराट पर्व में कहा गया है कि जंगल के बिना बाघ मर जाता है और बाघ के बिना जंगल, इसीलिए बाघों को जंगल का पहरेदार बने रहना चाहिए और जंगल को भी बाघों को बचाना चाहिए. आज सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने कार्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़े एक अहम फैसले में इसी बात का जिक्र किया. आज की सुनवाई में कार्बेट नेशनल पार्क में कटान और अवैध अतिक्रमण के मामले में उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व डीएफओ किशन चंद पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणियां कीं.