स्वदेश (Swades) और एनडीटीवी की इस मुहीम से जुड़े अमूल फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने कहा कि किसानों और उद्यमियों का जीवन स्तर बेहतर बनाना है. कृषि क्षेत्र से देश की घरेलू सकल आय (जीडीपी) को बढ़ाने में हमेशा से मदद मिलती रही है. बता दें कि स्वदेस (Swades)- आजीविका निर्माण की मुहीम की कोशिश है कि अपने लोगों को रोजगार का जरिया देकर आत्मनिर्भर बनाने की. एक प्रयास अपने मजदूर, आदिवासी, दिहाड़ी मजदूर में स्थापित गरीब से गरीब लोगों को सशक्त बनाना और सबल बनाने की. #SwadesBuildingLivelihoods