Cough Syrup Case: अफसर सोते रहे..बच्चे मरते रहे | मौत के इसी सिरप पर NDTV लगातार बड़े खुलासे कर रहा है...लगातार हर अपडेट दे रहा है...क्योंकि ये मामला बच्चों से जुड़ा है...इसलिए हमने ही इस खबर को प्रमुखता से दिखाया...जिसका अब देशभर में असर भी देखने को मिल रहा है...लेकिन सवाल है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों...एक शब्द आप सबने सुना होगा...ड्रग कंट्रोलर...आखिर जब ये मौत का सिरप बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा था...तो क्या कर रहे थे ड्रग कंट्रोलर...क्योंकि आप सोचिए जाने ऐसी कितनी दवाई होंगी जो हम सबके लिए हानिकारक है...शायद जो दवाई हम खा रहे है हमें एकदम से पता चले कि ये हमारे लिए घातक थी...अचानक से उसके साइड इफेक्ट दिखने लगे...तो सवाल उठेगा ना कि आखिर ऐसी दवाईयां बिक कैसे रही है...क्यों ऐसी दवाईयों पर बैन नहीं लगता...क्यों बड़े हादसे होने का इंतजार किया जाता है...इस सिरप को ही देख लीजिए...जब बच्चों की मौत हो गई तो सिस्टम जागा और हरकत में आया...लेकिन इस सिस्टम पर सवाल तो उठेगा ना...क्योंकि जिन फैक्ट्रियों पर अब एक्शन हो रहा है...इन्ही फैक्ट्रियों में ये सिरप बने...फिर इनकी ब्रांडिंग हुई...मार्केटिंग हुई...इनको सप्लाई किया गया...लेकिन सिस्टम सोता रहा...और तब जागा जब बच्चों ने अपनी जान गवा दी...ऐसा क्यों...और अब इसी सिस्टम को जगाने के लिए NDTV ने ग्राउंड पर पहुंचकर रियलिटी चेक किया...क्या सामने आया...देखिए...।