Haryana IPS Suicide Case: हरियाणा के IPS ऑफिसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बड़ा सच सामने आया है. यह सच उनके सुसाइड नोट से सामने आया है. जिसमें उन्होंने कई अधिकारियों के जिक्र किया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है. जांच प्रभावित न हो इस कारण सुसाइड नोट में लिखे लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. लेकिन जांच अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में कई अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने, साजिशन आईपीएस के करियर को खराब करने सहित कई बातों का जिक्र है.