कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा हथियार कुछ है तो वो वैक्सीन है. भारत में 105 करोड़ के करीब वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को अब तक डब्ल्यूएचओ से अनुमति नहीं मिली है. हालांकि वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत है. आइए जानते हैं कि क्यों अभी तक भारतीय वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है.