कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद अब उसके खर्च को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सीरम 200 रुपये प्रति डोज के खर्च पर पहली 10 करोड़ डोज देगी, वहीं भारत बायोटेक की डोज के दाम अभी तक तय नहीं हुए हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ही कंपनियों के दाम लगभग एक जैसे ही होंगे. पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को टीका लगेगा. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि इसका खर्च कौन उठाएगा. राज्य और केंद्र के बीच संशय की स्थिति है हालांकि कुछ राज्यों ने फ्री टीका लगाने का ऐलान किया है. जिसमें दिल्ली और बिहार शामिल है.