देश में कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को अंतिम मंजूरी दे दी है. DCGI ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. इससे पहले, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने शनिवार को भारत बायोटेक के कोविड टीके कोवैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की थी. इससे पहले, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड को अनुमति दी गई थी.