मध्य प्रदेश में 16 जनवरी को पहला कोरोना टीका हरिदेव को लगना है. हरिदेव हेल्थ वर्कर नहीं हैं. यह फ्रंट लाइन वर्कर हैं. हरिदेव भोपाल के जेपी सरकारी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी हैं. यह ढाई साल से अस्पताल में सेवा दे रहे हैं. छह महीने से बिना छुट्टी के काम कर रहे हैं. हरिदेव अस्पताल आने-जाने वाले लोगों की मदद करते हैं. इसलिए हरिदेव वैक्सीन की पहली डोज के लिए चुने गए हैं. NDTV से बात करते हुए हरिदेव ने कहा, “शनिवार से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण में चुने गए लोगों में से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर टीका लगवाना चाहिए.”