वैक्सीन पर वहम और शंका को दूर करने लिए दिल्ली सरकार ने काउंसिलिंग करने का फैसला लिया है. यह फैसला टीकाकरण कराने वालों की कम संख्या को देखते हुए लिया गया. अब कोई भी ऐसा स्वास्थ्य कर्मी जिसका रजिस्ट्रेशन हो चुका है, किसी भी दिन टीका लगवा सकता है. जबकि अभी तक यह व्यवस्था थी कि जिस दिन के लिए रजिस्टर्ड लाभार्थी को टीका लगवाने को बुलाया जाएगा, टीका उसी दिन लगेगा. यानी अब कोई भी रजिस्टर्ड स्वास्थ्यकर्मी (CoWin एप्प पर रजिस्टर्ड) अपनी सुविधा अनुसार किसी भी दिन टीका लगवाने तय वैक्सीनेशन साइट पर जा सकता है.