सिद्धार्थनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल में उत्तर प्रदेश के ग्रामीणों के एक समूह को कोरोना के टीकों की मिश्रित खुराक दिए जाने पर विवाद के जवाब में, केंद्र ने गुरुवार दोपहर कहा, यदि किसी व्यक्ति की दूसरी कोविड वैक्सीन की खुराक पहले से अलग है, तो उसपर कोई खास प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा, 'प्रोटोकॉल क्लियर है. पहली वाली का ही दूसरी डोज लगना चाहिए. इस मामले में जांच होनी चाहिए.