भारत में कोरोना संक्रमित मामले 12 हजार से पार जा चुके हैं, जबकि 400 से अधिक मौतें हो चुकी है. अस्पतालों में लगातार डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. हालांकि केंद्र व राज्य सरकारें काफी सतर्कता से अपने कदम बढ़ा रहे हैं. देश में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट्स, पीपीई किट की कमी को देखते हुए चीन ने मदद का हाथ बढ़ाया है और करीब साढ़े छह लाख किट्स भारत पहुंचाया जा रहा है.