भारत में कोरोना वायरस के खतरे बढ़ रहे हैं और इसको लेकर सतर्कता भी बढ़ रही है. देश में 15 नए मामले सामने आए हैं. 166 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. इस वायरस को फैलने से रोकने में देश के डॉक्टर्स जुटे हुए हैं. CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 31 मार्च तक टाल दिया है. परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है. कोरोना वायरस के मुद्दे पर आज रात 8 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे.