IIT दिल्ली का दावा है कि उसने कोरोनावायरस की जांच के लिए सबसे किफायती किट बनाई है. किट के तमाम परीक्षणों पर खरा उतरने के बाद सरकार ने कोरोश्योर नाम से किट लॉन्च भी कर दी है लेकिन दिक्कत यह है कि कई राज्य ही इस किट को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, ऐसी किट के निर्यात पर भी सरकार ने रोक लगा रखी है. जिन कंपनियों ने इसे बनाने का लाइसेंस दिया है, वह धर्मसंकट में हैं कि इनका उत्पादन करें तो आखिर कितना करें.
Advertisement
Advertisement