कोरोनावायरस की वजह से देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक करने की प्रक्रिया के पांचवें चरण की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. Unlock5 के अंतर्गत, 1 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी गई है. स्कूल-कॉलेजों को खोलने को लेकर केंद्र ने फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है, साथ ही यह भी कहा है कि स्कूल खोलने के लिए अभिभावकों की सहमति जरुरी होगी. एक स्टडी के मुताबिक, 71 फीसदी मां-बाप स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं.