दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक 1.98 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.31 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. कई देश इसकी वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं. वैक्सीन में देरी के बीच ह्यूमन चैलेंज ट्रायल की मांग बढ़ रही है. करीब 15 नोबेल विजेताओं ने भी यह मांग की है. ऑक्सफोर्ड का कहना है कि वह साल के अंत तक इस चैलेंज के लिए तैयार हो जाएगा.