देश में कोरोनावायरस के मामले 84 लाख पार हो गए हैं. 77 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस करीब पांच लाख हैं. कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी कवायद जारी है. माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत तक इसकी वैक्सीन तैयार हो जाएगी. एक स्टडी से पता चला है कि कैंसर मरीजों के लिए कोरोना बेहद खतरनाक है. मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल का दावा है कि कैंसर के 100 में से 10 मरीज, जो कोरोना से संक्रमित हुए थे, उनकी मौत हो गई.