दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से चिंता भी बढ़ रही है. मंगलवार रात जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में कोविड-19 के 6725 नए मामले सामने आए. यह दिल्ली में एक दिन में सामने आने वाले सर्वाधिक मामले हैं. CM अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में कहा, 'पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़े हैं. इसे थर्ड वेव कहा जा सकता है. गुरुवार को इस संबंध में एक रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं. अस्पतालों में बेड की कोई कमी ना हो, इसके लिए भी लगातार तैयारी की जा रही है.'