क्या कोरोना से भी बचाव में असरदार है टीबी का टीका?

  • 15:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2020
देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है. ICMR की एक स्टडी के अनुसार, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शायद BCG (टीबी) के टीका का फायदा बुजुर्गों को मिल सकता है. BCG वैक्सीन जन्मजात और अनुकूलित मेमोरी से जुड़ी हुई है. यह टीका मेमोरी सेल में बदलाव कर शरीर में ऐंटीबॉडी बनाता है. इस वैक्सीन के चलते बुजुर्गों में ऐंटीबॉडी का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया.

संबंधित वीडियो