कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में पिछले 25 दिन से जारी लॉकडाउन अभी समाप्त नहीं किया जा रहा है लेकिन 20 अप्रैल से उन स्थानों पर कुछ छूटें दी जा रही हैं जो संक्रमण के प्रभाव से मुक्त हैं. पिछले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि 20 अप्रैल तक एक-एक स्थान के हालात की समीक्षा करने के बाद जहां कुछ राहत देने की संभावना होगी वहां शर्तों के साथ छूट दी जाएगी. अब सरकार सोमवार को इस पर अमल करने जा रही है.