बेंगलुरू में बड़ी तादाद में मौजूद मजदूरों को राशन किट बांटा जा रहा है. कोरोनावायरस की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा समस्या मजदूरों पर आन पड़ी है. ऐसे में उनकी मदद के लिए देश के कई हिस्सों में अपनी-अपनी तरह से मदद करने के लिए सरकार सामने आई है. बेंगलुरू में एक लाख मजदूरों को राशन किट बांटा जा रहा है. इस राशन किट में चावल, दाल, सब्जी, आटा समेत जरूरी चीजें हैं.