मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक को लॉकडाउन के दौरान पोर्श कार सड़क पर निकालना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गाड़ी से तो उतारा ही, साथ ही बीच सड़क पर उठक-बैठक भी करवाई. इतना ही नहीं, पुलिस ने उसका वीडियो भी बनाया. पीड़ित युवक का नाम शंकर दरियानी है. शंकर ने दलील दी है कि वह कंपनी से घर लौट रहा था. उसके पास जरूरी पास भी था लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी.