जैसे ही भारत में लॉकडाउन का एलान हुआ, पूरे देश में घबराहट और पैनिक फैल गया. खासकर उन लोगों में जो अपना घर छोड़कर अपनी रोजी-रोटी के लिए शहरों में आए थे. फैक्ट्री-कारोबार बंद होने की वजह से इनके आगे सबसे बड़ा संकट था, रोज का खाना और इसलिए वह अपने घरों को जाना ही ठीक समझा. घर जाते वक्त गैर सरकारी संगठन 'गूंज' ने लगातार उनकी मदद की. उन्हें राशन और जरूरी मेडिकल सुविधाएं प्रदान की.