गंगा का डिजॉल्व ऑक्सीजन बढ़ा, घाटों के किनारे दिख रही हैं मछलियां

  • 5:10
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2020
लॉकडाउन की वजह से पूरा जन-जीवन ठप है, लेकिन प्रकृति निर्वाद रूप से चल रही है. लोगों के घरों में रहने की वजह से और फैक्ट्रियों के न चलने के कारण गंगा और यमुना समेत तमाम नदियां साफ होती नजर आ रही हैं. नदियां अब कम प्रदूषित नजर आ रही हैं. अब वातावरण में एयर क्वालिटी इनडेक्स अब काफी बेहतर नजर आने लगा है.

संबंधित वीडियो