Top News | Nepal Lifts Social Media Ban | Uttarakhand Landslide | UP Flood |JK Flood | Asia Cup 2025

  • 8:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2025

Top News | Nepal Lifts Social Media Ban | Uttarakhand Landslide | UP Flood | JK Flood | Asia Cup 2025 Nepal Lifts Ban On Social Media: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को युवाओं के हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. नेपाल सरकार के प्रवक्ता और सूचना तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हमने बैन किया तो इसके बहाने ये घटना कर दी गई. इसको देखते हुए हमने बैन हटाने का फैसला किया है. सोशल मीडिया कंपनियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बुलाने पर हमें गरीब और भ्रष्टाचारी देश कहकर हमसे संपर्क करने नहीं आए. खुद हमारे देश में आकर व्यापार कर रहे हैं और हमें भ्रष्टाचारी कह रहे थे. इन कंपनियों ने कहा कि हम तुम्हारे देश का संविधान और कानून नहीं मानेंगे. बावजूद इसके हमने उन्हें 7 दिन का समय दिया था, लेकिन वो नहीं आए. Uttarkashi Landslide Landslide: उत्तरकाशी में फिर दरका पहाड़. नालूपानी के पास सड़क पर गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा. गंगोत्री हाइवे हुआ बंद. UP Flood: भारी बारिश के कारण गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर. कानपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा. JK Flood: भारतीय सेना ने कठुआ में राहत सामग्री भेजने का चलाया मिशन. ड्रोन के जरिए करीब 300 किलो अनाज लोगों तक पहुंचाया.

संबंधित वीडियो