स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना संक्रमण घटने के माामले लगातार सामने रख रहा है लेकिन बढ़ते मौत के आंकड़ों पर चुप्पी साधे है. संक्रमण के मामले घट रहे हैं तो मौत के आंकड़े बढ़ क्यों रहे हैं? आठ मई को चार लाख से ज्यादा कोविड केस आए लेकिन मौतें 4100 से कुछ ऊपर थीं. जबकि बीते 24 घंटों में दो लाख 67 हजार केस आए और 4529 कोविड मौतें दर्ज की गईं. यह दुनिया के किसी देश में कोरोना से एक दिन में मरने वालों की सबसे ज्यादा तादाद है.