राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. अब मिल रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कलावती शरण अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में डेढ़ माह के मासूम समेत 5 मरीज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी मरीजों को क्वारंटाइन कर उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली में अब तक 49 स्वास्थ्यकर्मी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.