पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने कोरोना (Coronavirus) से होने वाली मौतों के अलग-अलग आंकड़े बताने पर बिहार सरकार (Bihar Government) को आड़े हाथों लिया है. कोर्ट में मुख्य सचिव ने जो हलफनामा दिया है वह पटना प्रखंड आयुक्त के हलफनामे से बिल्कुल अलग है. दोनों में मौतों की संख्या का अंतर काफी ज्यादा है. मुख्य सचिव के हलफनामे में बताया गया है कि बक्सर में मार्च से सिर्फ आठ मौतें हुई हैं. लेकिन प्रखंड आयुक्त के हलफनामे में बताया गया कि 5 मई से 14 मई के बीच धाम घाट पर 789 शवों का अंतिम संस्कार किया गया.