ICMR की शुरुआती स्टडी में मुंबई के सीवर के पानी मे भी कोरोना वायरस पाया गया है.11 मई से 22 मई के बीच मुंबई के 6 वार्डों से 20 सैंपल लिए गए जो सभी पॉजिटिव पाए गए हैं.आपको बता दें कि इससे पहले 16 मार्च से पहले लिए गए सभी सैंपल निगेटिव पाए गए थे. यह स्टडी सुझाव देती है कि कोरोनावायरस ट्रांसमिशन के डेटा लिए सीवेज सर्विलांस भी शुरू करनी चाहिए. बताते चलें कि यह सैंपल मुंबई के वडाला, धारावी, कुर्ला, शिवाजी नगर, मलाड और कंजूर से लिये गए थे.