दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमित की संख्या 15 हुई. इससे पहले 11 व्यापारियों के संक्रमित होने की खबर थी. अभी तक 42 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और मंडी में 45 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 17 लोगों के सैंपल ऐसे हैं, जो 23 अप्रैल को लिए गए थे. वहीं, दिल्ली के एक और इलाके जहांगीरपुरी में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहां पुलिसवालों से लेकर हेल्थ केयर स्टॉफ तक कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं.