Azadpur Mandi Exclusive: दिल्ली की थाली में जो ताज़ा सब्ज़ी पहुंचती है, उसके पीछे हैं आज़ादपुर मंडी के मज़दूर जो हर दिन पसीना बहाते हैं, एशिया की सबसे बड़ी मंडी में रोज़ाना हज़ारों मज़दूर बिना शौचालय, पानी या छत के काम करते हैं. आजादपुर मंडी से जया कौशिक की इस ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए मंडी का वो चेहरा जो अक्सर छिपा दिया जाता है.