भारत में 5 अप्रैल तक कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 4067 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 693 नए मामले आए हैं. किसी भी 24 घंटे में अब तक की यह सबसे अधिक वृद्धि है. पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ मरने वालों की संख्या 109 पार कर गई है. संख्या को लेकर एक बात हमेशा ध्यान में रखें। जब तक हम बोल रहे हैं या आप सुन रहे हैं संख्या पुरानी हो चुकी होती है. 67 दिनों में भारत में अधिकृत रूप से 4067 मामले ही सामने आए हैं. क्या वाकई भारत में कोरोना का संक्रमण उस तरह से नहीं फैला है जैसा की दुनिया के बाकी हिस्सों में फैला है? संख्या तो यही बताती है लेकिन एक सवाल आता है. टेस्ट की संख्या का. अगर कम टेस्ट ही समझदारी है तो फिर दुनिया के कई विकसित देशों में टेस्ट पर क्यों ज़ोर दिया जा रहा है. कोरोना से लड़ाई के मामले में आप देखेंगे कि हर देश करीब करीब एक ही फार्मूले पर चल रहा है. फिर भारत का टेस्ट के मामले में अलग होना इतना प्रमाणिक है.