कोरोनावायरस महामारी ने दुनिया में भुखमरी और गरीबी का संकट बढ़ा दिया है. संयुक्त राष्ट्र ने खाद्य सुरक्षा पर अपनी ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना संकट की वजह से बड़े स्तर पर भुखमरी और गरीबी बढ़ती जा रही है और साल 2020 में 8.3 करोड़ से 13.2 करोड़ लोगों के अल्पपोषित/कुपोषित होने का खतरा बढ़ गया है. मौजूदा वक्त में करीब 69 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार है.