Covid-19 संक्रमण के आंकड़े जैसे-जैसे कम हो रहे हैं, इस महामारी पर देश की कई महत्वपूर्ण स्टडी सामने आ रही हैं. किस ब्लड ग्रुप पर कोरोना का कम प्रभाव दिखा, किस वर्ग और व्यवसाय के लोगों पर कोरोना का असर कितना दिखा, CSIR-IGIB की इस पर दिलचस्प स्टडी आई है. CSIR ने अपने 40 लैब के 10,427 कर्मचारियों पर सिरोसर्वे किया. जिसमें 1058 यानी 10 प्रतिशत लोगों में सिरोपोसिटीवीटी मिली. यानी इनके बिना पता चले ये संक्रमित हुए, और इनके अंदर एंटीबॉडी पाई गई. इनमें से 346 लोगों में तीन महीने तक एंटीबॉडी ज़्यादा और स्थिर दिखी.