कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. आपको बताते हैं कि वो 19 जिले कौन से हैं देश में, जहां बीते 10 दिनों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. इन 19 जिलों में से महाराष्ट्र के 15 जिले हैं. अगर आंकड़ों के हिसाब से नजर डालें, तो बीते 10 दिनों के भीतर इन जिलों से मामले रिपोर्ट हुए हैं. उसमें से पुणे से 26218 मामले, नागपुर से 20104 मामले, मुंबई से 11859 मामले, ठाणे से 10914 मामले, नाशिक से 9024 मामले, आरंगाबाद से 6652 मामले सामने आए हैं.