देश में अब तक करीब 2 लाख 59 हजार लोग ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के शिकार हुए. वो इन्फेक्शन जो टीका लेने के बाद होता है. देश में पहली डोज के बाद 1 लाख 71 हजार से ज्यादा और दूसरी डोज के बाद 87 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. देश के टीकाकरण अभियान में शामिल तीनों टीकों covishield, Covaxin और स्पूतनिक में पहली और दूसरी डोज के बाद भी संक्रमण के मामले सामने आये हैं. हालांकि कुल दिए गए टीके की अनुपात में ये 0.048% है. अब भी शोध कहता है कि टीका कारगर है जो गंभीर बीमारी और मौत से बचाता है.