क्या बिहार में कोविड टेस्टिंग के नाम पर आंकड़ों में हेरफेर हुआ है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पटना, जमुई और शेखपुरा के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16,18 और 25 जनवरी को 588 लोगों के टेस्ट नेगेटिव निकले लेकिन अखबार की जांच में पता चला कि इनमें से ज्यादातर टेस्ट फर्जी हैं.