हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण काफी तेजी से उत्तराखंड और देश के दूसरे राज्यों में फैलने की अटकलें लगी. अब ताजा जानकारी के अनुसार कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की जो कोरोना टेस्ट हुए, उनमें से करीब एक लाख फर्जी थे. ये नतीजा खुद उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिक जांच में ही सामने आया है. अब राज्य सरकार का कहना है कि वो मामले की तहकीकात कर दोषियों को सजा देगी.