दिल्ली सरकार के सेंट्रलाइज्ड एंबुलेंस ट्रामा सर्विसेज (CATS) स्टाफ के 17 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, इन सबकी ड्यूटी कैट्स कंट्रोल रूम में है. कंट्रोल रूम लक्ष्मी नगर में है. कैट्स स्टॉफ के जो सदस्य संक्रमित हुए है वे सभी स्टाफ असिस्टेंट एम्बुलेंस ऑफिसर है. बताया जाता है कि कैट्स एम्बुलेंस स्टाफ को यहां से PPE किट दिया गया, उससे वायरस का संक्रमण इन तक पहुंचा.अभी 40 और स्टाफ के टेस्ट रिजल्ट आने बाकी हैं. कंट्रोल रूम में स्टाफ की संख्या 100 के करीब है.